
सहारनपुर; राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पश्चिम यूपी में बाढ़ जैसै हालात बने हुए हैं. इसको लेकर यूपी सरकार भी कई कदम उठा रही है. आज सीएम योगी दोपहर करीब 1:15 बजे सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीएम हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
सीएम सबसे पहले हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे. उसके बाद वाया कार जैन डिग्री कॉलेज राहत शिविर का दौरा करेंगे. इस दौरान राहत शिविर मे मौजूद लोगों से सीएम बातचीत करेंगे.
फिर सीएम योगी पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सहारनपुर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर फोर्स के पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है.








