नोएडा पर फिर मड़राया बाढ़ का खतरा, हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन रही है. हिंडन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है. जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है

नोएडा; राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन रही है. हिंडन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है. जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है. वहीं, दिल्ली में यमुना नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. आज सुबह 7 बजे पुराने लोहा पुल पर जलस्तर 205.81 मीटर दर्ज किया गया. जिसके चलते दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

बाढ़ को लेकर नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त सुरेशराव कुलकर्णी ने बताया कि “हिंडन नदी के किनारे के कुछ निचले इलाकों के बस्तियों में पानी घुस गया है…कुछ घरों को खाली कराया गया है. अभी तक किसी बस्ती में खतरे के लेवल का पानी नहीं पहुंचा है. लेकिन एहतियात के तौर पर घर से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और हम पानी के स्तर को देख रहे हैं और इस बारे में हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं”.

Related Articles

Back to top button