Flying Beast Arrested : जन्मदिन पर फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा को किया गया गिरफ्तार , जाने क्या है वजह

Desk : फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा को पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 से धारा 144 के तहत गिरफ्तार कर लिया. गौरव को अपने जन्मदिन पर धरा 144 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया.

ये मामला है नॉएडा सेक्टर 51 की जहा उनकी पत्नी रितु राठी तनेजा ने उनके यूट्यूब फोल्लोवेर को गौरव के जन्मदिन पर इन्वाइट किया था. जिसके बाद मेट्रो स्टेशन पर हज़ारों की संख्या में भीड़ जुट गयी. दरअशल उन्होंने मेट्रो का पूरा एक कोच बर्थडे मानाने के लिए रिज़र्व किया था.

आपको बता दे की गौरव तनेजा एक लोकप्रिय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर है. उनकी फैन फोल्विंग लाखो की संख्या में है. उनके तीन यूट्यूब चैनल है.उनकी पत्नी एक पायलट , यूट्यूबर के साथ- साथ फ़ैशन इनफ्लुएंसर है. उनकी दो बेटियां है. जिनका नाम Kaira और Khushi है. हालाँकि उन्हें रविवार को जमानत मिल गयी है. गौरव की गिरफ़्तारी की खबर सुनते ही वो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे.

Related Articles

Back to top button