
घने कोहरे की मार नई दिल्ली में वायुयातायात पर भी पड़ी है। विजिबिलिटी कम होने के चलते हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के 19 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। 200 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और 400 फ्लाइटें डिले हो गईं। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने सुबह-सुबह ही विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक विजिबिलिटी कम होने के कारण शुक्रवार रात 12 बजकर 15 मिनट पर।









