फॉलो अप : चलते ऑटो में गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाला चालक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो संदिग्ध फरार..

अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के नानऊ पुल के समीप चलते ऑटो में महिला के साथ लूट व गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से लूटा हुआ बैग व अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है।

घटना के संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया एक दिन पहले देर रात को दिल्ली से बस द्वारा अलीगढ़ बस स्टैंड पर उतरी अकराबाद की एक महिला ने ऑटो पकड़ा और घर जाते वक्त उसके साथ ऑटो चालक व उसके अन्य दो साथियों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद टीम गठित की गई। जिसके बाद क्षेत्र के करीब 250 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश करने के बाद बताया गया ऑटो व संदिग्ध व्यक्ति अकराबाद क्षेत्र के नानऊ पुल के पास देखे जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी।

पुलिस को अपनी ओर आते देख तीन संदिग्ध मौके से फरार होने लगे और अपने बचाव में पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर रोड साइड जंगल में गिर गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं पकड़े गए आरोपी के मुताबिक उसके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे हैं। जिन को पकड़ने के लिए टीम क्षेत्र में लगी हुई हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि पकड़ा गया अभियुक्त शहर के थाना क्वार्सी इलाके के रजा नगर निवासी युसूफ है। जिससे पूछताछ जारी है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV