लखनऊ के OYO होटल में विदेशी महिला का शव बरामद, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस…

विभूतिखंड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 109 में उज़्बेकिस्तान की महिला मृत पाई गई। वह 2 मार्च से ठहरी थी, जबकि दिल्ली निवासी सतनाम सिंह 5 मार्च को चला गया। दरवाजा खोलने पर होटलकर्मियों को लाश मिली, पुलिस जांच जारी है।

लखनऊ के विभूतिखंड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 109 में एक विदेशी महिला की लाश मिली। मृतका उज़्बेकिस्तान निवासी Egamberdieva Zebo Khidirobna थी, जो 2 मार्च से होटल में रुकी थी। दिल्ली का सतनाम सिंह भी उसके साथ ठहरा था, जो 5 मार्च को चला गया। कल से कोई हलचल न होने पर होटलकर्मियों ने दरवाजा खोला, जहां महिला मृत मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में स्थित OYO होटल के कमरे से एक विदेशी महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की पहचान 43 वर्षीय Egamberdieva Zebo Khidirobna के रूप में हुई है, जो उज़्बेकिस्तान की रहने वाली थी।

2 मार्च से होटल में ठहरी थी महिला

महिला विजयंत खंड स्थित होटल के कमरा नंबर 109 में 2 मार्च से ठहरी हुई थी। उसके साथ साउथ दिल्ली निवासी सतनाम सिंह भी ठहरा था, जो 5 मार्च को होटल छोड़कर चला गया था।

कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ खुलासा

कल से कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद होटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो महिला मृत अवस्था में पाई गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

विभूतिखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी।

सतनाम सिंह से होगी पूछताछ

पुलिस अब महिला के साथ रुके सतनाम सिंह से संपर्क कर रही है। कई अहम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसके अलावा, होटल के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि मौत की गुत्थी सुलझाई जा सके।

Related Articles

Back to top button