ड्रग फ्री अभियान के तहत देहरादून पुलिस लाइन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें DGP अशोक कुमार, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, देहरादून एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह सहित सभी एसपी सीओ एसओ मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस इसे टास्क बनाते हुए लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके चलते आज एक दिवसीय कार्यशाला में डीजीपी अशोक कुमार ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि वह नशा करने वालों और नशे के तस्करों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें और उन्हें नशा मुक्ति के तहत नशे से दूर करने का प्रयास करें।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए एंटी नारकोटिक्स फोर्स का भी गठन किया है। जिसमें प्रदेश स्तर जिला स्तर और थाना स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीरो टोलरेंस पर ड्रग्स के खिलाफ किस तरह से कार्रवाई की जाए साथ ही वृक्ष के प्रति जागरूकता किस तरह से लाई जाए इस बारे में भी सभी को निर्देश दिया गया है।
ड्रग्स का नशा आज के युवाओं के भविष्य को खा रहा है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके रोकथाम के लिए एंटी नारकोटिक्स फोर्स के गठन के साथ नशे के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया है।