
देहरादून- हल्द्वानी में हुई हिंसा पर देशभर में लोगों ने दुख जताया है. हिंसा की वजह से हल्द्वानी शहर में तनाव का माहौल दिखाई दे रहा है.अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद है. हल्द्वानी की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी बड़ा बयान सामने आया है.
देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 10, 2024
➡हल्द्वानी की घटना पर बोले हरीश रावत
➡UCC का ड्राफ्ट पारित किया गया- हरीश रावत
➡एक तबके को टारगेट करने की कोशिश की गई
➡उस वर्ग के पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप की कोशिश
➡उससे यह संदेश गया है कि उनको दबाया जा रहा
➡जिसके चलते घटना… pic.twitter.com/459JPsGT8T
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि UCC का ड्राफ्ट पारित किया गया है. एक तबके को टारगेट करने की कोशिश की गई है.उस वर्ग के पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप की कोशिश की गई. उससे यह संदेश गया है कि उनको दबाया जा रहा है.जिसके चलते घटना देखने को मिली है.’कोशिश यही रहनी चाहिए शांति व्यवस्था कायम हो’.
बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़की थी. और हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था.









