पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए अज्ञात हमलावर

काशीपुर में बीती सायं कुंडा थाना क्षेत्र में गुरप्रीत कौर हत्याकांड को 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि काशीपुर में एक और हत्याकांड ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी...

काशीपुर में बीती सायं कुंडा थाना क्षेत्र में गुरप्रीत कौर हत्याकांड को 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि काशीपुर में एक और हत्याकांड ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक से आये दो अज्ञात बदमाशों ने जुड़का निवासी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

दरअसल काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का निवासी 64 वर्षीय महल सिंह पुत्र सिंघाड़ा सिंह आज सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर पर मौजूद थे। दो अज्ञात बाइक सवार उनके घर पहुंचे और बाइक खड़ी कर घर में घुस गये। दोनों बदमाशों ने भीतर घुसकर उन्होंने महल सिंह को गोली मारकार फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश बाइक पर आते हुये दिखाई दे रहे हैं। गोली लगने के बाद महल सिंह उनकी तरफ दौड़े लेकिन नीचे गिर गये। उन्हें अस्पताल लाया गया। जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंच गये और घटना को लेकर जानकारी ली। महल सिंह एकता स्टोन क्रेशर के मालिक और पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। महल सिंह इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में माने जाते थे। पूरे मामले पर बोलते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर ने कहा कि मामले में दोनों बदमाश भले ही चाहे आपसी रंजिश या किसी अन्य वजह से घटना को अंजाम देने आए हो लेकिन एक बात स्पष्ट है कि दोनों बदमाश पूरी योजना के तहत घटना को अंजाम देने आए थे। पूरे मामले में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा घटना के जल्द खुलासे के लिए आज की क्राइम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है। साथ ही इस टीम में पुलिस के सबसे होनहार अधिकारियों को रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV