झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रिहा, भूमि घोटाला मामले में हाई कोर्ट ने दी जमानत

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन रांची की बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं........

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन रांची की बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी।

इसके साथ ही अब अटकलें तेज हो गईं है कि क्या हेमंत सोरेन दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे? गिरफ्तारी के कारण उन्हें यह कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। हालांकि जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे कि नहीं इसका निर्णय पार्टी की बैठक में लिया जाएगा।

बता दें कि हेमंत सोरेन के गैर मौजूदगी में चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे। सीएम के लिए उनका नाम खुद हेमंत ने प्रस्तावित किया था। अब माना जा रहा है कि चंपई की जगह हेमंत को जिम्मेदारी दे दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button