Haryana Election 2024: पूर्व मंत्री अनिल विज ने ठोकी सीएम पद की दावेदारी, कहा- बदल दूंगा हरियाणा की तकदीर, बीजेपी ने दिया साफ जवाब

हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के दावेदारी को लेकर अनिल विज ने कहा कि पार्टी मुझे सीएम बनाती है या नहीं पार्टी पर निर्भर करता है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी खींचतान जारी है। कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार चल रहा है। इसी बीच रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सीएम पद की दावेदारी ठोक दी है। हालांकि बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर साफ कर दिया है।

अगर सरकार बनी तो पेश करूंगा दावा

दरअसल, 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री अनिल विज ने सीएम को लेकर दावेदारी ठोकी। उन्होंने कहा कि अगर 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के बाद अगर बीजेपी सत्ता में वापस आती है तो वह सीएम के लिए दावा पेश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज तक मैंने पार्टी से कुछ नहीं मांगा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा और अंबाला के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। ऐसे में उनका कहना है कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं। फिर भी सीएम नहीं बना।

बदल दूंगा हरियाणा की तकदीर और तस्वीर

हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के दावेदारी को लेकर अनिल विज ने कहा कि पार्टी मुझे सीएम बनाती है या नहीं पार्टी पर निर्भर करता है। लेकिन अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो राज्य की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। फिलहाल, पार्टी नेतृत्व ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राज्य में सीएम चेहरा नायब सिंह सैनी होंगे।

Related Articles

Back to top button