उपचुनाव को लेकर बोले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, घड़ियाली आंसू बहाती है बीजेपी, तिकड़म के सहारे मैनपुरी जीतना संभव नहीं

आज रामपुर के सपा के प्रत्याशी आसिम राजा आज अपना नामांकन करेंगे. जिला करेक्ट्रेट परिसर मे इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना भी अपना नामांकन करेंगे.

Desk: यूपी की 2 विधानसभा सीटों और और 1 लोक सभा सीट पर उपचुनाव होने को है. इन सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होंगे. वहीं वोटो की गिनती 8 दिसंबर को होगी. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं की बयानबाजी तेज होते जा रही है.ये कहना गलत नही होगा कि मौसम में जितनी तेजी से ठंड बढ़ रही है चुनावी गर्मी उतनी ही बढ़ रही है. चुनाव तीन जगहों पर हो रहा है लेकिन इस उपचुनाव की हॉट सीट मैनपुरी की लोक सभा सीट है. यहां से सपा की ओर से डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं वही बीजेपी ने शिवपाल के करीबी कहे जाने वाले रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. ये चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद का बयान सामने आया है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी को मैनपुरी में प्रत्याशी नहीं उतारना चाहिए था. मुलायम सिंह के सम्मान में प्रत्याशी नहीं उतारना था. उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि बीजेपी घड़ियाली आंसू बहाती है. बीजेपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है. बीजेपी पूरी तरह फेल है. तिकड़म के सहारे मैनपुरी जीतना संभव नहीं है. दलितों के आरक्षण को हड़पा जा रहा है. सरकारी नौकरी ईद का चांद बन गई हैं.

आपको बता दें कि आज रामपुर के सपा के प्रत्याशी आसिम राजा आज अपना नामांकन करेंगे. जिला करेक्ट्रेट परिसर मे इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना भी अपना नामांकन करेंगे. आपको बता दें कि रामपुर सदर विधानसभा सीट से पहले सपा नेता आजम खान विधायक थे. हाल ही में एमपी एमएलए कोर्ट नें 3 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद आजम की विधायकी रद्द हो गई जिस कारण ये सीट रिक्त हुई. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button