
लखनऊ; बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे बृजेश प्रजापति पर उनकी पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ससुराल में जमकर बवाल काटा, मारपीट की, साथ ही मकान के गेट पर कार से टक्कर मारा. इसको लेकर उनकी पत्नी शालिनी ने पुलिस को तहरीर दी है. पूर्व विधायक पर अपनी पत्नी को कार से कुचलने का भी आरोप है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 20, 2023
➡️पूर्व विधायक पर पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
➡️तिंदवारी बांदा के पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति पर FIR
➡️ससुराल में बवाल,मारपीट करने का लगा है आरोप
➡️मकान के गेट पर कार से टक्कर मारने का आरोप
➡️पत्नी को कार से कुचलने के प्रयास का आरोप
➡️पत्नी और ससुराल वालों से मारपीट का… pic.twitter.com/HGSscyq8jS
तहरीर मिलने के बाद पुलिस जब जांच के लिए पहुंची तो बृजेश प्रजापति पुलिस से भी भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने उनका शांति भंग में चालान कर दिया. पूर्व विधायक पर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पीजीआई पुलिस कर रही है.
गौरतलब है कि बृजेश प्रजापति 2017 में बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. हालांकि, उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा ज्वाइन कर ली थी. तिंदवारी सीट से ही उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था. लेकिन उन्हें हार नसीब हुई थी.









