पूर्व सांसद रवि वर्मा ने बेटी पूर्वी के साथ थामा कांग्रेस का हाथ, मल्लिकार्जुन खरगे ने दिलाई सदस्यता

समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सीनियर लीडर और पूर्व सांसद रवि वर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी रवि वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें, रवि प्रकाश वर्मा ने बीते बृहस्पतिवार देर रात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा दे दिया था।

लखनऊ. समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सीनियर लीडर और पूर्व सांसद रवि वर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी रवि वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें, रवि प्रकाश वर्मा ने बीते बृहस्पतिवार देर रात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा दे दिया था।

लोकसभा चुनाव से पहले सपा महासचिव रवि वर्मा का कांग्रेस में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रवि वर्मा की पहचान कुर्मी नेताओं में होती है। लखीमपुर समेत कई जनपदों में रवि वर्मा का खासा प्रभाव है। रवि वर्मा सपा के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं।

तीन बार के लोकसभा सांसद और एक बार के राज्यसभा सांसद रहे रवि वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से लखीमपुर खीरी ही नहीं बल्कि सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी लोकसभा सीटों पर भी असर पड़ेगा.कांग्रेस पार्टी रवि वर्मा के जरिए कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिस करेगी। रवि वर्मा के कांग्रेस ज्वॉइन करते ही कई और नेता भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर इस परिवार का काफी ज्यादा दबदबा रहा था। रवि प्रकाश वर्मा के माता और पिता कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। खुद रवि वर्मा भी 4 बार सांसद रहे है। रवि वर्मा के साथ ही बेटी पूर्वी वर्मा ने भी अपने पिता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। बता दें, पूर्वी वर्मा ने अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था।

Related Articles

Back to top button