भारत-पाक रिश्ते मजबूत हों इसके लिए BJP की हार जरूरी.., फवाद के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

फवाद चौधरी ने कहा, भारतीय मतदाताओं का फायदा इसमें है कि वो पाकिस्तान से रिश्ते बेहतर करें और भारत एक विकसित राष्ट्र बने।

भारत में कोई चुनाव हो पाकिस्तान का मुद्दा आ ही जाता है। लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्ष पर पाकिस्तानी सपोर्टर होने का आरोप लगाते आ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी हुसैन भारतीय नेताओं को लेकर बयान देते रहते हैं।

फवाद चौधरी ने क्या कहा?

फवाद ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि नरेन्द्र मोदी चुनाव हार जाएं। उन्होंने कहा, कश्मीरी या भारत के अंदर के मुसलमान जिस तरह से कट्टरपंथी विचारधारा का सामना कर रहे हैं जरूरी है कि मोदी आम चुनाव हारें। पाकिस्तान का प्रत्योक शख्स यही चाहता है। तभी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भी बेहतर होंगे। भारत के अंदर कट्टरपंथी समाप्त होगा।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानियों में हिन्दुस्तानियों को लेकर नफरत नहीं है, लेकिन भाजपा-आरएसएस पाकिस्तान को लेकर नफरत फैला रहा है। हमारा फर्ज है कि नफरत फैलाने वालों को हराएं।

फवाद चौधरी ने कहा, भारतीय मतदाताओं का फायदा इसमें है कि वो पाकिस्तान से रिश्ते बेहतर करें और भारत एक विकसित राष्ट्र बने। इसके लिए जरूरी है कि कट्टरपंथी विचारधारा को शिकस्त मिले। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी,अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने फवाद के बयान पर टिप्पणी करते हुए चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, यह जांच का विषय है कि पाकिस्तानी नेता हमारे देश के नेता की तारीफ क्यों कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button