
पाकिस्तान और भारत के मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों के फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच एक उड़ती-उड़ती खबर ये भी आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने बयान दिया है कि इस मुकाबले में भारत की टीम पर पाकिस्तानी टीम भारी पड़ सकती है। जिसके चलते भारत को पाकिस्तान के हाथ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय दिग्गजों की राय कुछ और
वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट एक्सपर्टस और कुछ पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि भारतीय टीम की फॉर्म अभी काफी अच्छी चल रही है। भारत ने इंग्लैंड को भी 3-0 से हाल ही में हराया था। जिससे भारत का आत्मविश्वास और अधिक बढ़ गया है। वहीं, T20 सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
क्या बोले मोहम्मद यूसुफ
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर मोहम्मद यूसुफ का कहना है कि पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी है। पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘समा टीवी’ पर बातचीत करते वक्त मोहम्म्द यूसुफ ने कहा- क्योंकि ये मैच दुबई में खेला जाएगा तो पाकिस्तान का ये स्ट्रॉन्ग साइड है। क्योंकि पाकिस्तान की टीम यहां लगातार खेलती रही है। न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि न्यूजीलैंड की टीम पर भी उन्होंने बात रखी और कहा न्यूजीलैंड की टीम इसमें सबसे संतुलित नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के पास शानदार खिलाड़ी हैं, मिशेल सैंटनर बेहतरीन कप्तानी रहे हैं। टीम में तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज और अच्छे स्पिनर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की टॉप 6 बल्लेबाजी मजबूत है, जिससे टीम संतुलित नजर आ रही है।