PCB के पूर्व अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना कम

खालिद महमूद ने 1989 और 1999 में दो बार जूनियर और सीनियर टीम के मैनेजर की भूमिका में दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रही है। लेकिन पाकिस्तान के लिए ट्रॉफी का आयोजन सिरदर्द बना हुआ है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान जाकर खेलने में अभी संस्पेंस बना हुआ है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद अहमद का बड़ा बयान सामने आया है। उनका मानना है कि भारत अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के आने की संभावना कम

PCB के पूर्व प्रमुख खालिद महमूद का मानना है कि साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पाकिस्तान आने की संभावना बहुत कम है। साथ ही कहा कि BCCI सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका काफी दबदबा भी है। वहीं अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो ICC और PCB को काफी नुकसान होगा। इसके अलावा कहा कि अगर भारत दौरा नहीं करती है तो अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी उन्हीं के राह पर चलेगी।

बता दें खालिद महमूद ने 1989 और 1999 में दो बार जूनियर और सीनियर टीम के मैनेजर की भूमिका में दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं। वहीं, उनका मानना है कि भारत अगर पाकिस्तान का दौरा नहां करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी के राजस्व पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं अधिक खर्चे के कारण मुनाफा भी कम होगा।

PCB ने इस तरह बनाया शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने शेड्यूल बनाकर ICC और उसके सदस्यों के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है। अगर ICC की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो उसे जारी कर दिया जाएगा। बता दें बोर्ड की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कराची स्टेडियम में 19 फरवरी 2025 की तारीख को निर्धारित की गई है, जोकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच लाहौर स्टेडियम में 9 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में ही रखा गया है। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 1 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। इसके अलावा भारत के सभी मैच लाहौर स्टेडियम में रखा गया है। लेकिन अभी BCCI की तरफ से कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल में होंगे, जोकि किसी अन्य देश में हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button