नई दिल्ली; पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर देशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्ट्रपति जगदीप धनगड़ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए सदैव अटल स्मारक पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी मोजूद रहें.
गौरतलब है कि अलटजी ने प्रधानमंत्री के रूप में 3 बार देश की बागडोर संभाली. करीब 5 दशकों तक देश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले अटलजी ने कई ऐतिहासिक कार्य किए. अटल जी के कृतित्व को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई’.\