भारत के कोच बने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल, इस दिन से शुरू होगा करार

दक्षिण अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी का ताना बाना सौंपा गया है। इस बात की जानकारी जय शाह ने दी।

दक्षिण अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी का ताना बाना सौंपा गया है। इस बात की जानकारी जय शाह ने दी। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनका करार एक सितंबर से शुरू होगा। आपको बता दें इसके पहले BCCI ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया था, लेकिन बाकी के स्टाफ में कौन-कौन होगा इसका ऐलान नहीं किया गया था। इससे पहले राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान पारस म्हांब्रे टीम के बॉलिंग कोच थे।

मोर्कल थे गंभीर की पसंद

मीडिया से बातचीत करते वक्त जय शाह ने बताया कि मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। बता दें कि मोर्कल नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने IPL की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ खेला भी है। इससे पहले, गंभीर और मोर्कल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में भी तीन सीजन तक एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। बड़ी बात तो ये है कि मोर्ने मोर्कल के नाम दक्षिण अफ्रीका की ओर से 86 टेस्ट और 117 वनडे क्रिकेट मैचस में 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 544 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में लेंगे हिस्सा

जानकारी मिल रही है कि मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के साथ जाएंगे ये उनका पहला टूर होगा। सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। मोर्कल के नाम की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी। करीब एक दशक बाद BCCI ने अपने निर्णय को बदला है, जिसमें किसी भी विदेशी खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नहीं बनाने को लेकर चलन था।

पाकिस्तान के भी रह चुके हैं कोच

मोर्ने मोर्कल का करार इससे पहले PCB के साथ था। हालांकि, अब उनका करार PCB के साथ सब खत्म हो चुका है। मोर्कल के कोचिंग में पाकिस्तान वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सका था और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहा था। इसके अलावा मोर्कल को आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ भी काम करने का अनुभव है।

Related Articles

Back to top button