UP के पूर्व DGP डीएस चौहान बने UPCA के निदेशक, पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी को किया गया शामिल

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का निदेशक बनाया गया है। यूपी के पूर्व डीजीपी IPS डॉक्टर डीएस चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर पैनल में शामिल कर लिया गया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का निदेशक बनाया गया है। यूपी के पूर्व डीजीपी IPS डॉक्टर डीएस चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर पैनल में शामिल कर लिया गया है। UPCA के डायरेक्टर बोर्ड की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बता दें, यूपीसीए में पहली बार किसी प्रशासनिक अधिकारी को शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान UPCA के निदेशक बने हैं। डीएस चौहान को यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर पैनल में शामिल किया गया है। यूपीसीए के डायरेक्टर बोर्ड की बैठक में ये फैसला हुआ है। UP के पूर्व DGP डीएस चौहान UPCA में डायरेक्टर बने हैं। यूपीसीए में 12 निदेशक कार्यरत थे। डीएस चौहान के निदेशक बनने के बाद डॉयरेक्टरों की संख्या 13 हो गई है। बता दें, राजीव शुक्ला के इस्तीफा देने के बाद पद खाली चल रहा था, जिसे सर्वसम्मति से भरा गया।

बता दें, लखनऊ के पांच सितारा होटल में यूपीसीए के डायरेक्टर बोर्ड की बैठक में डीएस चौहान को निदेशक बनाने पर फैसला लिया गया। इसके साथ ही बैठक में यूपी में अंतर्राष्ट्रीय मैच कराने को लेकर भी काफी देर तक मंथन हुआ। बताया जा रहा है, यूपीसीए के सभी पदाधिकारी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले लखनऊ और चेन्नई मुकाबले को देखेंगे।

Related Articles

Back to top button