अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री किसिंजर का निधन, कई जगहों पर निभाई मुख्य भूमिका…

किसिंजर राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल के दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के तौर पर काम कर चुके थे.

डिजिटल डेस्क- अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया.बताया जा रहा है कि हेनरी किसिंजर का बुधवार, कनेक्टिकट स्थित उनके घर में निधन हो गया.

किसिंजर राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल के दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के तौर पर काम कर चुके थे. और 2023 में ही उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था.

उनके बारे में बता दें कि उन्होंने व्हाइट हाउस में भाग लिया,लीडरशिप स्टाइल पर एक पुस्तक प्रकाशित की.और उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न परमाणु खतरे के बारे में सीनेट कमेटी को सुझाव दिए.जुलाई 2023 में भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले. इसके अलावा किसिंजर ने 1970 के दशक में रिपब्लिकन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के अधीन विदेश सचिव के रुप में काम किया.और इस दशक में कई युग परिवर्तनकारी वैश्विक घटनाओं में उनका हाथ था.

Related Articles

Back to top button