सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक निजी स्कूल के संस्थापक व महिला को एक साथ बिस्तर पर अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ने पर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे संस्थापक खून से लथपथ हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई।
आपको बता दें हरदोई मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक बेड पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जो मल्लावां क्षेत्र के एक निजी स्कूल का संस्थापक बताया जा रहा है। उसके चेहरे से खून बह रहा है। वहीं पास में खड़े लोग उसे गालियां भी दे रहे हैं । पीटने की बात भी कह रहे हैं। यह सब वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है और सुनाई भी दे रहा है।
वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। हालांकि इसमें अभी तक पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिर भी कोतवाल शेषनाथ सिंह का कहना है किस वायरल वीडियो के मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।