फेक फोटो और वीडियो के आधार पर महिलाओं से धोखाधड़ी, पुलिस के सामने AI बड़ी चुनौती

देहरादून ssp अजय सिंह के अनुसार टेक्नोलॉजी मे वृद्धि होने के साथ साथ साइबर क्रिमिनल्स भी इसका इस्तेमाल कर के ठगी के नये नये तरीके ढूंढ रहे हैं।

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जिसमे एक महिला के मर्ज वीडियो और फोटो के आधार पर महिला से 64 हज़ार की धोखाधड़ी की गयी है। इस तरह के मामले लगातार पुलिस प्रशासन के सामने एक चुनौती बन कर उभर रहे हैं। जिसमे फेक वीडियो और फोटो के आधार पर कई लोग सैक्स्टॉर्शन का शिकार हो रहे हैं। 

देहरादून ssp अजय सिंह के अनुसार टेक्नोलॉजी मे वृद्धि होने के साथ साथ साइबर क्रिमिनल्स भी इसका इस्तेमाल कर के ठगी के नये नये तरीके ढूंढ रहे हैं। AI के ज़रिये चेहरे और आवाज़ की अब क्लोनिंग की जा सकती है जिसका फायदा उठा कर साइबर अपराधी पीड़ितों को ब्लैकमेल कर ठगी करने का काम कर रहे हैँ जो कि पुलिस विभाग के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है

ssp अजय सिंह ने इस मामले पर आम जनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही ssp अजय सिंह. के अनुसार इस प्रकार यदि किसी व्यक्ति को फ़र्ज़ी फ़ोन या फोटो वीडियो मिलते हैँ तो तुरंत ही उसकी शिकायत नज़दीकी थाने मे या साइबर थाने मे जाकर ज़रूर करवाएं।

Related Articles

Back to top button