Fraud : सोशल मिडिया पर न्यूड वीडियो कॉल से ब्लैकमेल कर रहीं युवतियां, जाने बचाव के कारण और कैसे बरते सावधानी ?

देशभर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीमें भी अधिकतर मामलों में आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इस आधुनिक युग में फेसबुक और वाट्सएप के जरिये न्यूड कॉल लोगों के दिक्कत बन रहा है। युवतियां इसे हथियार बनाकर लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रही हैं।

लोगों के पास फेसबुक और वाट्सएप के जरिए सीधे कॉल करके न्यूड फोटो और वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकार्ड कर लेती है और उस विडिओ का स्क्रीनशॉट और वीडियो उसे भेज कर ब्लैकमेल करती है। क्लिप के सहारे पैसे की मांग करती है और पैसे न देने पर वीडियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देती है।

इस फ्रॉड का शिकार इस समय अधिकतम लोग हो रहे है और ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे फ्रॉड का शिकार हुए लोग शर्म और इज्जत जाने के डर से केस भी नहीं दर्ज करना चाहते है। साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेल करने का नया तरीका निकाल लिया है। दिन-ब-दिन साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

केस स्टडी

ताजा मामला यूपी के अयोध्या जिले का है जहां पर सेमा कुमारी नाम की कथित युवती द्वारा एक युवक से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और फिर 6390623947 नंबर से न्यूड वीडियो कॉल किया। युवक के फ़ोन उठाते ही न्यूड फोटो और वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकार्ड कर लिया। जिसके बाद युवक के वाट्सएप पर वीडियो भेज ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगी और पैसे की मांग करने लगी।

कैसे होता है अपराध ?

ऐसे मामलों में सबसे पहले साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं और ऊसर उठाने पर सामने महिला नग्न,अर्धनग्न हो जाती है। कॉल उठाते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है। जिसमें कॉल करने वाली की तस्वीर आ जाती है। इसके बाद साइबर अपराधी यही से ब्लैकमेलिंग का खेल चालू करते है।

कैसे करें बचाव

अगर कोई अज्ञात नंबर से आए वीडियो कॉल न करें अटेंड अगर किसी शख्स के पास अज्ञात नंबर से किसी भी तरीके से वीडियो कॉल आता है, तो उसे कोई भी शख्स अटेंड न करें। अगर अटेंड भी करता है, तो पहले अपना चेहरा उसमें न दिखाएं। उसके बाद कोई परिचित हों, तो अपना चेहरा दिखाए नहीं तो फोन काट दें।

तुरंत पुलिस से शिकायत करें

लोग शर्म और इज्जत जाने के डर से केस भी दर्ज नहीं करना चाहते। जबकि ऐसे मामलों में पुलिस के पास शिकायत करनी चाहिए। साइबर फ्रॉड इन दिनों नये-नये तरीकों से लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।अज्ञात वीडियो कॉल से बचने की जरूरत है।ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस से शिकायत करें।

Related Articles

Back to top button