
रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों का शुभारंभ भी सरोजनीनगर के युवाओं को डिजिटल युग की भावी चुनौतियों और अवसरों के प्रति सशक्त बनाने की अभिनव पहल है। इन केंद्रों पर युवाओं को कंप्यूटर फंडामेंटल, एमएस ऑफिस, टैली, डाटा एंट्री आदि कार्यों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र जन सेवा केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे। जिससे स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं, पढ़ाई, रोजगार आदि के फॉर्म भरने में सुलभता होगी।
इस से पूर्व विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को CSR फंड के माध्यम से 1150 से अधिक मोटराइज्ड एवं मैनुअल सिलाई मशीनें, इंटरलॉकिंग व पीको मशीनें प्रदान कर 100 तारा शक्ति केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य पूरा किया गया। सरोजनीनगर में अब तक 114 तारा शक्ति केंद्र स्थापित हुए जिनसे करीब 4,500 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। अगला लक्ष्य सरोजनी नगर में 200 तारा शक्ति केंद्रों की स्थापना का है।









