यूपी के कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले युवक एक युवती के साथ फेसबुक के द्वारा दोस्ती की। इसके बाद शारीरिक शोषण करने का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे रहा था। वहीं युवती काफी ज्यादा परेशान होकर इसकी जानकारी अपने परिजनों से बताई।
मामला कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीटीएस बस्ती का है जहां पर ऋषि नाम का युवक फेसबुक के द्वारा पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती की उसके 10 महीने से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है।
बीते कल युवती के परिजन अपने किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे तभी आरोपी युवक ने युवती के घर में जाकर जबरदस्ती डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत युवती ने अपने परिजनों से की परिजनों ने युवती को थाने ले जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। वही आपको बता दें युवती की तहरीर पर कल्यानपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।