
आज से आपके घरेलू खर्च में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। एक तरफ जहाँ कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है तो दूसरी तरफ अब आयकर रिटर्न भरने की तारीख न बढ़ने से अब जुर्माना भरना पड़ेगा।
आज 1 अगस्त से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी आई है। इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 36 रुपये की कमी की है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पिछले दो महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में दूसरी कटौती है।
सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथी 31 जुलाई नर्धारित की थी, जिसको आगे नहीं बढ़ाया गया है तो अब आयकर रिटर्न भरने वालों को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माना चुकाना पड़ेगा। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अब केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दी गई है। जिन लाभार्थियों ने अभी तक KYC नहीं करवाया है, उन्हे किसान सम्मान निधी की अगली किस्त नहीं मिलेगी।









