
उत्तर प्रदेश में चोरी के ट्रैक्टरों के इंजन से जनरेटर बनाने वाले एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरोह लंबे समय से अवैध गतिविधियों में लिप्त था और भारी मात्रा में चोरी के ट्रैक्टर इंजनों का इस्तेमाल कर जनरेटर बनाकर बाजार में बेच रहा था।
#BREAKING | संभल पुलिस की बड़ी कार्रवाई – एक ही गैंग के 32 सदस्यों पर एकसाथ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 5, 2025
🟥 ट्रैक्टर चोरी कर इंजन से बनाते थे नकली जेनरेटर, फिर बेचते थे महिंद्रा/आयशर ब्रांड के नाम से
🔸 यूपी के संभल जिले में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक बड़े गैंग पर शिकंजा… pic.twitter.com/2o9jsJCu4D
जानकारी के मुताबिक, इस गैंग के खिलाफ साल 2023 में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। उस समय छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चोरी के ट्रैक्टर इंजन और उनसे बनाए गए जनरेटर बरामद किए गए थे। उसी दौरान गैंग के 30 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
अब पुलिस ने इस केस में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को भी जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और उससे जनरेटर बनाकर उन्हें बेचकर मोटी कमाई कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।









