ग्वालियर। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लोईस फ़ैडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव साथी पी आर मेहता ने पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लायज एसोशिएशन(मप्र) के 9वे त्रैवार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन करते हुए बैंक कर्मचरियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
अधिवेशन लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर के सभागार में 05 मार्च को सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। उपस्थित बैंक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हम सरकार के आउटसोर्सिंग की नीति एवं आउटसोर्स द्वारा बेंको में कार्य करवाने की नीति, श्रम नीति मे अनावश्यक बदलाव एवं सरकार द्वारा सरकारी बेंकों के प्राईवेटाइजेशन करने के नीति का विरोध करते हें।
उन्होने यह भी बताया कि दिसम्बर 2022 को समाप्त हुए तिमाही में बेंकों द्वारा अच्छे परिणाम देने के बाबजूद सरकार बार बार 2 बेंकों को प्राईवेटाइज करने की बात करती है। उन्होने यह भी बताया कि अगर बैंक प्राईवेटाइज होती है तो लाखों बैंक कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा एवं बेंकों में जमा गरीब एवं मेहनतकश लोगों का धन खतरे में पड़ जाएगा।