
लखनऊ; 38 साल की उम्र में यूपी की बागडोर संभालने वाले पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज 50वां जन्मदिन है. इस अवसर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बेहद जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. अखिलेश यादव का जन्म आज के ही दिन 1 जुलाई 1973 को यूपी के इटावा जिले के सैफई कस्बे में हुआ था.
सपा प्रमुख के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए होर्डिंग लगवाईं हैं. लेकिन अब इन होर्डिंग की चर्चा प्रदेश ही नहीं देशभर में है. दरअसल, इन होर्डिंग्स में उन्हें भावी पीएम बताया गया है. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह प्रदेश के सीएम बनने के बाद अबकी बार देश के पीएम बनेंगे.
जब होर्डिंग्स को लेकर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि अखिलेशजी पीएम बनें. पार्टी लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा.









