G-7 Summit: PM मोदी पहुंचे जर्मनी, हुआ भव्य स्वागत…G-7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच चुके है। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बता दें, पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंचे है। जहां पीएम G-7 की बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी G-7 नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले 2 मई को पीएम मोदी जर्मनी के दौरे पर गए थे जहां पर जर्मनी के चांसलर (German Chancellor) ओलाफ स्कोल्ज ने उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।

G-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, महिला-पुरूष समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतांत्रिक देशों को भी आमंत्रित किया गया है।

बता दे, G-7 शिखर सम्मेलन में से वापसी के दौरान पीएम मोदी यूएई की भी यात्रा करेंगे , जहां संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर वो यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।

Related Articles

Back to top button