
आगामी 13 फरवरी 2023 से शुरू होने वाले G20 सम्मेलन के आयोजन के दृष्टिगत शनिवार को मंडलायुक्त रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बस द्वारा एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल (सेंट्रम होटल) तक के रूट का निरीक्षण किया.

इस दौरान मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा कि G20 सम्मेलन के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत सहित सभी व्यवस्थाओं को अभी से ही सुनिश्चित किया जाए.

वहीं लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि G20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के डेलीगेट्स का जिले में आगमन होगा, जिसके लिए शहर को सजाने सम्बंधित कार्य अभी से ही शुरू कर दिए जाए. उन्होंने कहा कि अगले महीने जनवरी-फरवरी में गणतंत्र दिवस, G20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है.

ऐसे में आगामी सभी आयोजनों को भव्यता के साथ गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराया जाए. डीएम, मंडलायुक्त और जेसीपी एलओ ने अमौसी एयरपोर्ट के असेम्बली प्वाइंट से निरीक्षण की शुरुआत की.

इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि असेम्बली प्वाइंट का साइनबोर्ड बड़ा बनवाया जाए और पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कंस्ट्रक्शन साइट्स को कन्टेन किया जाए ताकि एयरपोर्ट परिसर में धूल आदि न उड़ने पाए.

वहीं मंडलायुक्त ने कहा कि G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले डेलीगेट्स के लिए अराइवल पर VIP लाउंज और चार्टर प्लेन से आने वाले अतिथियों के लिए स्टेट हैंगर पर VIP लाउंज की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. आने वाले समस्त अतिथियों का स्वागत टीका लगाकर और माला पहना कर किया जाए.









