Gandhi Jayanti: सीएम योगी ने किया बापू को नमन, श्रद्धांजलि दे सुनी राम धुन

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में लगी गांधी प्रतिमा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके बापू को श्रद्धांजलि दी

आज देश गांधी जी की 153वीं जयंती मना रहा है। उत्तर प्रदेश में गांधी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में लगी गांधी प्रतिमा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके बापू को श्रद्धांजलि दी, माल्यार्पण के उपरांत सीएम योगी ने राम धुन सुनी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर गांधी आश्रम में सीएम योगी के साथ कई नेता रहे मौजूद

आज गांधी जयंती पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क में लगी गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे। सीएम योगी हेल्थ एटीएम का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों मे शिरकत कर रहे हैं।

बापू की प्रेरण हम सब के लिए मार्गदर्शन

गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी जी को पूरा देश याद कर रहा है। आज देश की आजादी के महानायक के तौर पर दुनिया जिनका सम्मान करती हो आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है, आज उनको याद करते हुए उनके कार्यो को देखते हुए पूरा देश सम्मान करता है, आज इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हुँ। सीएम योगी ने आजादी में गांधी जी के योगदानों को याद करते हुए कहा कि आजादी दिलाने में बापू का अहम योगदान। उन्होने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी,स्वच्छता,ग्राम स्वराज मंत्रों को अपनाया, बापू के नेतृत्व में भारत को आजादी मिली, बापू की प्रेरण हम सब को मार्गदर्शन देती है। उन्होने कहा कि असली श्रद्धांजलि बापू जी को तभी जब स्वच्छ भारत का नारा अमल हो।

खादी वस्त्र को लेकर कही ये बात

सीएम योगी ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना में था तो पीएम मोदी ने नारा दिया आत्म निर्भर भारत। राज्य सरकार ने भी एक जनपद एक उत्पाद योजना शुरू किया जिससे लोग आत्म निर्भर भारत बन सके, आज यूपी का एक्सपोर्ट में जाने वाले समान से आय में वृद्धि हुई है। सीएम योगी ने कहा कि बापू की दूर गामी सोच थी स्वदेशी के लिए चरखा लाये थे। आज जब राज्य सरकार ने स्वचालित चरखा दिए है जिससे लोगो की आय बढ़ी है, आज के दिन हर व्यक्ति खादी का वस्त्र जरूर खरीदे।

Related Articles

Back to top button