नहीं थम रहा बच्चियों पर अत्याचार, अब बस में नाबालिग से गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने इस घटना में 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। 13 अगस्त को उत्तराखंड रोडवेज के दो कर्मचारी नाबालिग को दिल्ली कश्मीरी गेट से देहरादून लेकर आए थे।

देहरादून आईएसबीटी में पंजाब की एक किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया  कि नाबालिग पंजाब की रहने वाली है। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने इस घटना में 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। 13 अगस्त को उत्तराखंड रोडवेज के दो कर्मचारी नाबालिग को दिल्ली कश्मीरी गेट से देहरादून लेकर आए थे। जिसके बाद उन्होंने लड़की को बहला फुसलाकर देहरादून में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बस के कंडक्टर और ड्राइवर के साथ-साथ एक कैशियर को भी हिरासत में लिया है जो इस घटना में शामिल रहे। 

बता दें कि आईएसबीटी पर किशोरी 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने मौके पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ। वहीं इस मामले में बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने दुख जताते हुए घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उनकी एसएसपी से बात हुई है। सभी पहलुओं पर जांच हो रही है और बच्ची के परिजनों से भी इस बात की पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने बच्ची को अकेले कैसे और क्यों छोड़ा। 

Related Articles

Back to top button