फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और 50 से अधिक फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

गिरोह का तरीका: ऐसे करते थे लोगों को ठगी का शिकार

यह गिरोह पिछले कई वर्षों से सक्रिय था और आईलेट्स (IELTS) एवं इमिग्रेशन सेंटरों के नाम पर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देता था। आरोपी फर्जी मार्कशीट, पासपोर्ट, वीजा, बैंक स्टेटमेंट, एडमिशन लेटर और अन्य दस्तावेज तैयार कर लोगों को वैध तरीके से विदेश भेजने का भरोसा दिलाते थे। लेकिन असल में यह एक ठगी का जाल था, जिसमें लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते थे। आरोपी आमतौर पर उन युवाओं को निशाना बनाते थे, जो पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश जाने के इच्छुक होते थे। वे लोगों से मोटी रकम ऐंठते और बदले में उन्हें नकली दस्तावेज थमा देते थे।

पुलिस की कार्रवाई: गिरोह का भंडाफोड़

थाना माधोटांडा और पूरनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनो थानों में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दो मुकदमे दर्ज किए थे । जांच पड़ताल के आधार पर इस गिरोह पर शिकंजा कसा और एक बड़े ऑपरेशन के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।

क्या-क्या बरामद हुआ?

7 मोबाइल फोन – ठगी करने और ग्राहकों से संपर्क में रहने के लिए।

3 लैपटॉप – फर्जी दस्तावेज तैयार करने और डेटा स्टोर करने के लिए।

50 से अधिक फर्जी दस्तावेज – जिनमें नकली मार्कशीट, और अन्य कागजात शामिल हैं।

लंबे समय से चल रहा था फर्जीवाड़ा

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी कई वर्षों से इस काम में लिप्त थे और उन्होंने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। वे आईलेट्स और इमिग्रेशन सेंटरों के नाम पर लोगों को झांसा देते थे और नकली दस्तावेजों के जरिए उन्हें विदेश भेजने की गारंटी देते थे।

पुलिस का बयान और आगे की जांच

वहीं एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से फर्जीवाड़ा कर रहा था और अब तक कई युवाओं को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गैंग के तार और किन लोगों से जुड़े हैं और कितने लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button