आगरा में गैंगवार में रंगबाज राज चौहान की हत्या, पुलिस की छानबीन जारी

लेकिन हमलावरों ने वहीं उसे गोली मार दी.घटनास्थल पर पुलिस को कई खाली कारतूस के खोल मिले, और शव की पहचान सादाबाद (हाथरस) निवासी राज चौहान के रूप में हुई.

आगरा के जलेसर मार्ग स्थित एसएन स्टे हाउस में गैंगवार के चलते हत्या कर दी गई. अंधाधुंध फायरिंग भी हुई और इस फायरिंग में रंगबाज राज चौहान की हत्या कर दी गई. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है, जब एसएन स्टे हाउस में शराब पार्टी के दौरान विवाद हो गया था.इसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी, और राज चौहान को हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में यह पाया कि राज चौहान का गैंगस्टर यादव के गैंग के युवकों से मनमुटाव चल रहा था. राज चौहान ने जान बचाने के लिए गैलरी की तरफ दौड़ने की कोशिश की थी, लेकिन हमलावरों ने वहीं उसे गोली मार दी.घटनास्थल पर पुलिस को कई खाली कारतूस के खोल मिले, और शव की पहचान सादाबाद (हाथरस) निवासी राज चौहान के रूप में हुई.

राज चौहान पहले भी जेल से जमानत पर बाहर आया था और हाल ही में उसने एक जुलूस निकाला था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.इस जुलूस में उसने अपने भाई हर्ष चौहान के साथ मिलकर सैकड़ों युवकों को जुटाया था.

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हत्याकांड के संबंध में छानबीन कर रही है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि राज चौहान के हत्यारों में कम से कम छह युवक शामिल थे, जिन्हें हथियारों के साथ भागते हुए देखा गया था. पुलिस अब इन युवकों की पहचान और रंजिश की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button