सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब क्या होगी कीमत !

केंद्र सरकार ने राहत देते हुए 19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 83.50 रुपये कम कर दी है. 19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर की आज से दिल्ली में कीमत 1773 रुपये है.

दिल्ली; केंद्र सरकार ने राहत देते हुए 19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 83.50 रुपये कम कर दी है. 19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर की आज से दिल्ली में कीमत 1773 रुपये है. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल सरकार के इस निर्णय से गैर-घरेलू सिलेंडर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

वहीं, गैर-घरेलू सिलेंडर की कीमत 83.50 रूपये सस्ती होने के बाद से घरेलू गैस उपभोक्ता भी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट की उम्मीद लगाए हैं.

कहां कितना सस्ता हुआ सिलेंडर

पटना में अब 19 किलो गैर-घरेलू सिलेंडर एलपीजी सिलेंडर 2037 रुपये का है.
मुंबई में 83.50 रुपये सस्ता होकर 1808.5 रुपये से 1725 रुपये पर आ गया है.
चेन्नई में 84.50 रुपये कम होकर 2021.50 रुपये से 1937 रुपये पर आ गया है.

कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है.
इंदौर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1877 का है.

Related Articles

Back to top button