
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले मशहूर एक्टर शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान बीते दिनों करण जोहर के शो कॉफी विद करण में आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान को लेकर पहली बार चुप्प्पी तोड़ी। दरअसल, करण जोहर ने आर्यन खान को लेकर उनसे सवाल किया था, जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया।

गौरी खान अपनी दोस्त भावना पांडेय और महीप कपूर के साथ शो में पंहुची थी। करण जोहर ने शो में गौरी खान से पूछा, “यह आर्यन के लिए बहुत ही मुश्किल रहा होगा और आप सब मजबूती से एक साथ खड़े रहे। एक माँ के रूप में मैं तुम्हें समझ सकता हूँ। हम सब एक ही फैमिली के मेंबर्स हैं और मैं भी उसी परिवार का एक सदस्य हूँ। आपका क्या कहना है ऐसे मुश्किल परिस्तिथि को सँभालने को लेकर जब परिवार पर मुसीबत आती है?
गौरी खान इस पर जवाब देते हुए बोली, “हम जिस दौर से गुजरे हैं, उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन हम फैमिली के रूप में एक अच्छे स्पेस में हैं। सब हमें प्यार कर रहे हैं। हमारे सारे दोस्त और जिन लोगों को हम जानते भी नहीं, उन्होंने भी हमारा साथ दिया है। इतने सारे प्यार और मैसेजेस के लिए मैं खुद को ब्लेडेस्ट फील करती हूँ।