मासूम बच्ची की दर्द भरी कहानी सुन मदद के लिए आगे आये गौतम अडानी, फाउंडेशन को दिया हरसंभव मदद का निर्देश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की एक मासूम बच्ची की दर्द भरी कहानी प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी से देखी नहीं गई और आगे बढ़कर उसकी तकलीफ़ों को उन्होंने हाथों हाथ लिया और एक्स पर पोस्ट कर अदाणी फ़ाउंडेशन को इसके बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद का निर्देश दिया। लखीमपुर खीरी की इस बेटी जिसकी मां बचपन में ही गुजर गई। मां की मौत के बाद पिता सौतेली मां ले आया, तो बच्ची दादा-दादी के पास रहने लगी, जहां अभी वो पढ़ाई कर रही है।

बात इतनी ही होती तब भी जिंदगी गुजर बसर की जा सकती थी, लेकिन इस बच्ची का बांया पैर और हाथ दोनों ही बचपन से टेढे़ हो गए और परिवार की हालत ऐसी नहीं कि उसका इलाज कराया जा सके।

इसके पहले भी गौतम अडानी उत्तर प्रदेश में रहने वाली एक 4 साल की मासूम बेटी के लिए फरिश्ता बने थे उनकी पहल पर चार साल की मनुश्री के दिल के छेद का पीजीआई में इलाज हुआ था। गौतम अदाणी के ट्विटर पर इस पहल के बाद ट्विटर पर लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और उनकी प्रशंसा की बाढ़ आ गई। एक ट्विटर हैंडलर ने ट्वीट कर कहा इसी कारण गौतम अडानी जी लाखो दिलो पर राज करते है।

Related Articles

Back to top button