राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट में बोले गौतम अदाणी: असम में 50 हजार करोड़ का निवेश, मोदी सरकार के विजन की सराहना

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट में उद्योगपति गौतम अदाणी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने अब तक असम में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।

अदाणी समूह का पूर्वोत्तर में बड़ा दांव

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट में उद्योगपति गौतम अदाणी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने अब तक असम में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के विकास में यह निवेश एक अहम भूमिका निभाएगा।

पीएम मोदी के विजन से मिला नया मार्ग

गौतम अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि नॉर्थ ईस्ट के समग्र विकास के पीछे मोदी जी का दूरदर्शी विजन है। उन्होंने कहा कि यह इलाका दशकों तक उपेक्षित रहा, लेकिन अब यहां विकास की रफ्तार तेज हुई है।

पूर्वोत्तर में विकास का नया अध्याय

अदाणी ने समिट के दौरान कहा कि पूर्वोत्तर भारत अब विकास के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के अवसरों ने इस क्षेत्र को देश की मुख्यधारा से मजबूती से जोड़ा है।

अदाणी समूह की प्रतिबद्धता

अदाणी ने यह भी कहा कि उनका समूह न केवल असम, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में अपना योगदान देता रहेगा। ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, और डिजिटल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में कई नई परियोजनाओं की योजना भी बनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button