
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाले दो ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे। सूत्रों के मुताबिक, अकाउंट हैंडलर की पहचान शाहिद हामिद के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी है कि गंभीर की शिकायत को मेल का स्रोत जानने के लिए स्पेशल सेल के साइबर सेल को भेजा गया था आपको बता दे कि गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला एक ईमेल आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी थी।
इसके साथ ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को भेजी गई शिकायत में गंभीर ने वह ईमेल भी अटैच किया था. उनका कहना था कि मंगलवार रात 9..32 बजे सांसद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ISIS कश्मीर का एक मेल आया है। इसमें गंभीर और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।