
GDP Growth : कोरोना महामारी ने दुनियां की सभी अर्थव्यवस्थाओ पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कोविडकाल में सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं धड़ाम हो गई थी। जिसके साथ भारत की अर्थव्यवस्था पर भी असर दिखाई दिया था। फिलहाल अब ये पटरी पर लौटती दिख रही है और दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसिया भी भारत पर अपना भरोसा जता रही हैं। ऐसी ही एक जानीमानी रेटिंग एजेसी मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा भरोसा जताते हुए अच्छी आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया है।
आपको बता दें, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अनुमान लगाया है कि भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022 में 9.3 फीसदी की दर से बढ़ सकती है, मूडीज ने हाल ही में जारी अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में ये दावा किया है। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विसेज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत रहने और दोबारा तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान दिया है। जहां वित्त वर्ष 2022 में ये 9.3 फीसदी रह सकती है वहीं वित्त वर्ष 2023 में इसके 7.9 फीसदी रहने का अनुमान दिया गया है।