शनिवार को भारतीय सेना को उसका नया सेनापति मिला. पुर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. उन्होनें नये सेनाध्यक्ष का चार्ज जनरल मनोज पांडे (Gen Manoj Pande) को सौंपा. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने समाचार संस्था ANI से बात की.
उन्होंने कहा कि उनका ध्यान सेना की परिचालन और कार्यात्मक दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा सुधारों और बदलावों पर होगा. जनरल पांडे ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता संघर्षों के पूरे स्पेक्ट्रम में वर्तमान, समकालीन और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए परिचालन तैयारियों के उच्च मानकों को सुनिश्चित करना होगा.
उन्होंने कहा, “क्षमता विकास और सेना के आधुनिकीकरण के संदर्भ में, मेरा प्रयास स्वदेशीकरण और ‘आत्मनिर्भरता’ की प्रक्रिया के माध्यम से नई तकनीकों का लाभ उठाने का होगा.” नए सेनाध्यक्ष ने अपने बयान में आगे कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे भारतीय सेना का नेतृत्व दिया गया है.
भारतीय सेना का एक गौरवशाली अतीत रहा है जिसने राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखा. उसी तरह भारतीय सेना ने राष्ट्र निर्माण में भी अपना अहम योगदान दिया है.” बता दें, जनरल पांडे भारतीय सेना के 29वें सेना प्रमुख बने हैं और वो भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं.