सैन्य जुलूस के साथ होगी जनरल की अंतिम विदाई, आम नागरिक भी दे सेकेंगे श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया था। जिसके बाद कल उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया।

तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया था। जिसके बाद कल उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया ।

वहीं आज शाम 4 बजे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 3 कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां CDS और उनकी पत्नी को आम लोग श्रद्धांजलि दे सकेंगे।

जिसके बाद  दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। जनरल रावत की अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकाली जाएगी। बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में श्रीलंका, नेपाल, भूटान की सेना के टॉप अधिकारी भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button