
कोलकाता हाईकोर्ट में शुक्रवार को अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकाता पुलिस और नगर निगम को सलाह दी कि अवैध निर्माणों के समाधान के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुल्डोजर किराए पर मंगवा लें.
एक मामले में सुनवाई के दौरान कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकाता पुलिस और नगर निगम से कहा कि अवैध निर्माण के मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है, पता है.
“जरूरत पड़े तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुलडोजर किराए पर मंगवा लें. लेकिन ये अवैध निर्माण के मामले में कोई बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.” दरअसल आपको बता दे कि कोलकाता में अवैध निर्माण को लेकर नाराज हो गए थे हाईकोर्ट के जज उसी नाराजगी के चलते उन्होनें यह टिप्पणी की.








