
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के वीर सिटी के इलाके में 20 अप्रैल की रात को हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बीती रात कवि नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद अनिल की गिरफ्तारी की है इस दौरान उसके पैर में भी गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक हरेंद्र और उसके साथी की 20 और 21 अप्रैल की रात वेब सिटी में हत्या कर दी गई थी जिसमें अनिल का भाई विनोद और बिल्लू गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बिल्लू गैंगस्टर पेरोल पर दिल्ली से छूट कर आया था। उस पर एक लाख से अधिक का इनाम हो गया है।
जिसके पीछे यूपी एसटीएफ भी लगी है। एसपी सिटी का कहना है कि विनोद और बिल्लू गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए आसपास के 4 राज्यों की पुलिस से भी कोआर्डिनेशन चल रहा है पुलिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिल्लू के भाई की 2017 में हत्या हुई थी जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था इसी मामले में बिल्लू के भाई की हत्या की साजिश में हरेंद्र शामिल है इसीलिए उसने अनिल को डेढ़ लाख रुपए देकर उसे अपने पास बुलाया और उन दोनों गोली मारकर हत्या कर दी।