
गाजियाबाद. वसुंधरा जोन के साइट 4 में एक माफिया ने नगर निगम की करीब 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बना रखा था। इस जमीन की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है। आज नगर निगम अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया है।
1996 से इस भूमि पर मुकेश शर्मा नाम के माफिया का कब्जा था। उसकी मौत के बाद इस जमीन पर उसके परिजन कब्जा जमाए बैठे थे। रसूखदार होने के कारण नगर निगम कार्रवाई करने से कदम पीछे खींच लेता था।
आज नगर निगम ने इस जमीन पर बने महक बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त कर दिया। और जमीन पर कब्जा ले लिया। नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।