
गाजियाबाद में लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है जो कि मिडल ईस्ट के देशों में लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत गाजियाबाद एसएसपी को की है। जिसके बाद एसएसपी गाजियाबाद ने मुकदमा दर्ज करा जांच के आदेश दिए गए है।
गाजियाबाद के एसएसपी दफ्तर पर उस समय कुछ लोगो का जमावड़ा लग गया जब बिहार देवरिया सहित अन्य जगहों से आये तकरीबन दर्जन भर लोग अपने साथ विदेश में नोकरी दिलवाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे।इनके मुताबिक गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में बने एक ऑफिस का इश्तिहार इन्होंने पेपर में देखा जिसमे कुवैत में नोकरी की बात कही गयी थी।
जिसके बाद ये लोग नूर मोहम्मद नामक युवक के चंगुल में फंसे ओर लाखो रुपये उसको अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।बीती 7 तारीख को जब ये लोग नूर मोहम्मद के दफ्तर अपने पासपोर्ट एवम हवाई टिकट लेने पहुंचे तो अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
वहीं दूसरी ओर आज ये लोग अपनी शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे ।जहां एसएसपी ने पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत मुकदमा लिख टीम भी गठित कर दी हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात भी कही जा रही है।
हालांकि विदेश में नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी का ये पहला मामला नही है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे है।जरूरत है इस ओर ठोस कदम उठाने की ताकि इस तरह लोग ठगी का शिकार नो होने पाए।









