
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की छत्रछाया में अवैध निर्माण फल फूल रहा है। भारत समाचार ने अवैध निर्माण की एक खबर को प्रमुखता से दिखाया है। इंदिरापुरम के नीति खंड में एक रेजिडेंशियल प्लॉट पर किस तरीके से नियमों को ताक पर रखकर 5 मंजिला कमर्शियल कंपलेक्स खड़ा कर दिया गया है। यही नहीं नक्शे के विरुद्ध निर्माण करने के कारण उसे निर्माण को सील किया गया था, लेकिन पिछले 3 महीना से लगातार उस पर काम जारी है। अब बिल्डिंग अपने फिनिशिंग पर पहुंच चुकी है।
बुधवार को भारत समाचार के टीवी चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, इसके बाद जीडीए के अफसर हरकत में आए हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में बिल्डिंग को फिर से सील करने और मौके पर काम बंद कराने का काम किया। यही नहीं सरकारी सील तोड़ने के मामले में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जीडीए के अपर सचिव के त्रिपाठी, जो इंदिरापुरम के प्रभारी हैं उन्होंने इस बात जानकारी दी है।
जब भारत समाचार की टीम ने मौके पर पहुंच कर जज लिया तो जानकारी मिली कि उपरोक्त प्लॉट पर पीछे से एक रास्ता खोलकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस बिल्डिंग का निर्माण बस एसोसिएट्स नाम के एक कंपनी के द्वारा बिल्डर राकेश शर्मा द्वारा किया जा रहा है जो की गदा के अवसरों के साथ मेरी भगत कर इस अवैध निर्माण को जारी रखे हैं नशे के विपरीत उसने पांच मंजिल तक इमारत खड़ी कर दी है।









