
गाजियाबाद। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज गाज़ियाबाद के जल निगम गेस्ट हाउस पहुँचे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। 2024 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है।
गाज़ियाबाद पहुँचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है। 2024 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर के सवाल पर केशव मौर्य बोले कि नगर निगम बराबर की सरकार चलाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद को पीएम मोदी के बराबार दिखाने की कोशिश कर रहे है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी में प्रचंड सीटे जीतकर बीजेपी के 75 प्लस का लक्ष्य साकार करेगी।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाली विपक्षी पार्टियों पर जब जांच एजेंसिया कार्यवाई करती है तब विपक्ष द्वारा भाजपा पर आरोप लगाना फैशन बन गया है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की पार्टी की नीति पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती दिलाने का काम किया हैं। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लुकआउट नोटिस जारी होने के सवाल पर बोले कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। वो दिल्ली के शिक्षा मंत्री के साथ साथ शराब मंत्री भी है।