गाजियाबाद: Dy CM केशव मौर्य बोले- 2024 में मोदी जी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, विपक्ष देख रहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने

गाजियाबाद। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज गाज़ियाबाद के जल निगम गेस्ट हाउस पहुँचे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। 2024 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है।

गाज़ियाबाद पहुँचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है। 2024 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर के सवाल पर केशव मौर्य बोले कि नगर निगम बराबर की सरकार चलाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद को पीएम मोदी के बराबार दिखाने की कोशिश कर रहे है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी में प्रचंड सीटे जीतकर बीजेपी के 75 प्लस का लक्ष्य साकार करेगी।

Koo App
जनपद गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पश्चिम व ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक में सम्मिलित होकर गणमान्य जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, मा0 प्रदेश महामंत्री (संगठन) आदरणीय श्री धर्मपाल जी, मा0 उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी एवं मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर जी एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 21 Aug 2022

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाली विपक्षी पार्टियों पर जब जांच एजेंसिया कार्यवाई करती है तब विपक्ष द्वारा भाजपा पर आरोप लगाना फैशन बन गया है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की पार्टी की नीति पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती दिलाने का काम किया हैं। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लुकआउट नोटिस जारी होने के सवाल पर बोले कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। वो दिल्ली के शिक्षा मंत्री के साथ साथ शराब मंत्री भी है।

Related Articles

Back to top button